अलीगढ़। श्री गणेश संस्कार एवं सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के षष्ठम दिवस में बारिश के कारण महाकाल की भस्म आरती स्थगित कर दी गई। संस्था के अध्यक्ष योगेश महाजन, महामंत्री कुंवर प्रमोद सेनानी और कोषाध्यक्ष शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि श्री रामायण के 108 मनकों का पाठ सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर किया। तत्पश्चात आनंद पंडित जी ने श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर योगेश महाजन और रीना महाजन ने सपरिवार पूजा और आरती में भाग लिया। कार्यक्रम में विजय महाजन, राजीव वार्ष्णेय, वैभव राठी, लविश गुप्ता, विशाल चंद्रा, विशाल महाजन, यशपाल सिंह लोधी, शेखर अग्रवाल, निखिल महाजन, पुरुषोत्तम गुप्ता, पी एन वी इवेंट्स, प्रदीप गुप्ता, विशाल उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।