गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का 421वां मनाया प्रकाश उत्सव
Spread the love

गुरुद्वारा शहीद धन-धन बाबा दीप सिंह जी में पंजाबी क्वार्टर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का 421वां प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। यह जानकारी भाई वीरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश 16 अगस्त 1604 को हुआ था। सबसे पहले हरमंदिर साहिब में मुख्य ग्रंथ बाबा बुड्ढा जी को बनाया गया था। गुरु ग्रंथ साहिब में 36 महापुरुष, 6 गुरु साहिबान, 15 भक्त और 11 भाटों की रचनाएँ शामिल हैं। उत्सव के समाप्ति के बाद मिष्ठान का प्रसाद संगत में बांटा गया। इस अवसर पर सरदार राजेंद्र सिंह ने संगत को बधाई दी। अन्य उपस्थित लोग थे भूपेंद्र सिंह, सर महेंद्र सिंह, हरदीप सिंह जुनेजा, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, बीबी सतवंत, बलविंदर कौर, परविंदर कौर, रविंदर कौर आदि।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *