नौवें पिताजी धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज की 350वीं शहादत दिवस के उपलक्ष में आयोजित जागृति यात्रा का आज अलीगढ़ में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया। यह यात्रा गुरुद्वारा थोबडी साहिब, आसाम से प्रारंभ हुई थी और इसका समापन तख्त श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब में होना है। कार्यक्रम में सरदार हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह टुटेजा, अमरजीत सिंह खालसा, हरमीत सिंह बन्टीलिया, चरणजीत सिंह लाटी, केवल सिंह बिट्टू, बलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह जौली सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने गुरु साहिब की शहादत को याद किया और उनके आदर्शों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। जागृति यात्रा का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और गुरु साहिब के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाना है।