अलीगढ़। राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र ग्लो रेडियस इंटरनेशनल स्कूल, मडराक में हाल ही में ब्यूटी पार्लर और सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल निदेशक कुलदीप सैनी, अनीता कुशवाहा और यामिनी कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया गया। गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए की गई है, जिससे बेटियां आत्मनिर्भर और कुशल प्रशिक्षक बन सकें। ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में प्रथम कामिनी देवी, द्वितीय मुस्कान, तृतीय खुशबू, सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम हिना कुमारी, द्वितीय ईशु, तृतीय अंजलि कुशवाहा प्रतियोगिता का निर्णय अंजली शर्मा और भावना शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में चारुल, शिल्पी, पूजा, यामिनी, मुस्कान, अंजलि, यशोदा, पायल, निशा, दुर्गेश, संध्या, चंचल, जयप्रभा और काजल सहित कई बहिनें मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।