
संभागीय परिवहन विभाग ने चेकिंग के दौरान आधा दर्जन से अधिक स्कूल की बसें पकड़ी। फिटनेस व अन्य मानक पूरे नहीं होने पर बसों को सीज कर दिया गया। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से बस चालकों में खलबली मच गई। परिवहन विभाग द्वारा 22 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा अनफिट स्कूल वाहन स्वामियों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। बावजूद वाहन स्वामी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। एआरटीओ प्रवर्तन प्रवेश कुमार ने आधा दर्जन सात स्कूली बसों को सीज कर दिया। एआरटीओ ने बताया कि इन बसों की फिटनेस व अन्य मानक पूरे नहीं थे। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को अनफिट वाहनों को मानक के अनुरूप सुधार कराकर फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि अनफिट वाहन से बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने का कार्य न करें।