जनपदीय आशा सम्मेलन में 42 आशाओं को किया गया पुरस्कृत,कार्यक्रम में आशा कार्यकत्रियों ने दिखाई प्रतिभा
Spread the love

अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला जनपदीय आशा सम्मेलन इस वर्ष कृष्णांजली सभागार में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त अलीगढ़ मण्डल संगीता सिंह उपस्थित रहीं। सम्मेलन में जिले के सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों से आई आशा कार्यकत्रियों ने गायन, नृत्य, नाटक, कठपुतली नृत्य, मेहंदी, रंगोली, सूई-धागा प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। मुख्य अतिथि विजय सिंह ने आशाओं को मातृ शक्ति बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत से सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक पहुँचता है। वहीं मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने आशाओं को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बताते हुए कहा जब गाँव स्वस्थ होगा तभी शहर, जनपद, प्रदेश और अंततः देश स्वस्थ होगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 आशाओं को ब्लॉकवार पुरस्कृत किया गया। जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संगिनी के रूप में लोधा ब्लॉक की कमलेश प्रथम, गंगीरी ब्लॉक की मीरा द्वितीय, और अतरौली ब्लॉक की सर्वेश तृतीय स्थान पर रहीं। सर्वश्रेष्ठ बीसीपीएम का सम्मान जवां ब्लॉक की रजिया खान को तथा 10 सीएचओ को एनक्यूएएस प्रमाणन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मेलन में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, यूपीटीएसयू, पीएसआई सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *