अलीगढ़ जन कल्याण समिति ने टीबी के रोग से पीड़ित सुशील की मदद को बढ़ाए हाथ इस अवसर पर संस्था के सचिव मुज़फ्फर इक़बाल ने कहा कि सुशील के बीमार होने के कारण उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इनके परिवार में सुशील के पिता जो अब बुज़ुर्ग हो गए है सुशील उसकी पत्नी और एक छोटा भाई है घर मे सुशील ही कमाने वाला है। जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण करता है। इस स्थिति की सूचना जन कल्याण समिति के अध्यक्ष इमरान खान को मिली। तत्काल जन कल्याण समिति की टीम ने सुशील के घर जाकर निरीक्षण किया। जन कल्याण समिति ने सुशील के परिवार को दो महीने का राशन और नकद राशि देकर सहायता की। इस अवसर पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष इमरान खान सचिव मुज़फ्फर इक़बाल, उपसचिव फरमान खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान, बबलू राइन, अख्तर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।