अलीगढ़। प्रीमियर नगर के जयशिव मंदिर में हनुमान सेवा मंडल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को संगीतमय रामायण पाठ और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है। इस मंगलवार को कथा वाचक आनंद प्रकाश ने बताया कि सुंदरकांड की हर चौपाई महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ चौपाईयां व्यक्ति के जीवन में विशेष प्रेरणा देती हैं। कथा वाचक ने विशेष रूप से सुनदरकांड के 49वें दोहे कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहि होइ तात तुम पाहीं की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि यह चौपाई हनुमान जी की असीम शक्ति, भक्ति और क्षमता को दर्शाती है। इस अवसर पर मुख्य यजमान गिरीश कुमार गुप्ता, सर्व व्यवस्था प्रमुख एडवोकेट विकास गुप्ता, ढोलक मास्टर योगेश शर्मा, तथा भक्त विजय गोस्वामी, सुधीर शर्मा, राजू गुप्ता, बंटी वार्ष्णेय, दीनदयाल, विजय शंकर, अनिल कुमार, गौरव वार्ष्णेय, बाबूजी, मधु शर्मा, अंजलि शर्मा, गीता शर्मा, ऊषा गुप्ता, वीना वार्ष्णेय, शशि प्रभा, सरोज शर्मा, डोली, रिंकी, पानवाली, उत्कर्ष, समर्थ सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।