सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ के निर्देशन में जवां क्षेत्र में हाल ही में हुई फूड पॉइज़निंग की घटना के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। खाद्य विभाग ने तुरंत संबंधित दुकान पर रात से ही प्रवर्तन और निरीक्षण कार्यवाही शुरू कर दी है। विभाग ने बताया कि संभावित सभी कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ ने जनता से अपील की है कि भोजन तैयार करते समय साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।