जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर बड़े उल्लास और संजीदगी के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर्नल आर.के. सिंह ने की, जबकि संचालन सूबे मेजर अजय सिंह ने प्रभावशाली ढंग से संभाला। बैठक में मुख्य ECHS में हो रही समस्याएं, अलीगढ़ में शहीद स्मारक का निर्माण, संगठन की एकता और मजबूती को कैसे बढ़ाए जाने पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और समस्याओं के समाधान पर गहन चर्चा की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सार्जेंट वीरेंद्र सिंह को महासचिव, सूबेदार मेजर अजय सिंह को उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी बनाया जाएगा। महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नादर ने कहा कि संगठन हमेशा पूर्व सैनिकों के साथ खड़ा रहेगा और उनके हितों के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। इस मौके पर कर्नल आरके सिंह, सूबे मेजर भृगुवीर सिंह, बिजेंदर गोयल, सूबे मेजर सुधीश तोमर, सूबे मेजर अजय सिंह, सूबेदार रणवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।