जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला पुनरीक्षण समिति की अहम बैठक में जिलाधिकारी ने गिरते सीडी रेशियो (क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो) पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बैंकों का सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से कम है, वे दो दिन के अंदर ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बैठक में भी कई बैंकों ने संतोषजनक कार्ययोजना नहीं दी थी, जबकि इस बार भी अपेक्षित जवाब नहीं मिला, जो अत्यंत खेदजनक है। विशेष रूप से उन्होंने कृषि, मत्स्य पालन और पशुपालन क्षेत्र में केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) निर्गत न करने पर 8 बैंकों की कड़ी आलोचना की। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी (One District One Product), पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) व युवा उद्यमी योजना में लक्ष्य के मुकाबले ऋण वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार, आरबीआई प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, उपनिदेशक कृषि अरुण चौधरी, डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिवेदी समेत विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।