अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने टप्पल क्षेत्र के ग्राम पखोदना में यमुना नदी की बाढ़ से प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम खैर शिशिर सिंह को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की समस्या न होने पाए और हर संभव मदद समय से उपलब्ध कराई जाए। एसडीएम ने बताया कि नगला अमर सिंह, नगला रामस्वरूप, नगला चंडीगढ़ और धारागढ़ी ऊटासानी राजस्व ग्राम के मजरे जलमग्न हो गए हैं। प्रभावित ग्रामीणों की सुविधा के लिए किसान इंटर कॉलेज पखोदना में बाढ़ चौकी स्थापित की गई है। इसके अलावा पंचायत घर व प्राथमिक विद्यालय में राहत शिविर बनाकर रहने और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है।