नवरात्रि के अवसर पर नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन महानगर के न्याय का मंदिर कहे जाने वाले जिला जज न्यायालय परिसर में अभी भी कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। इससे न्यायालय परिसर में आने वाले नागरिकों और वकीलों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की दावों और वास्तविक स्थिति में अंतर देखने को मिला है।