जीएसटी दरों में कमी से आम जनता व व्यापारियों को मिलेगी राहत : यूपी उद्योग व्यापार मंडल
Spread the love

 

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल और प्रांतीय महामंत्री सतीश माहेश्वरी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी स्लैब और दरों में की गई कटौती से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और व्यापारियों को कारोबार करने में आसानी होगी। मंडल ने प्रदेश के ढाई करोड़ व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने बताया कि परिवर्तित जीएसटी दरें 22 सितंबर (नवरात्रि) से देशभर में लागू होंगी। बदलाव के बाद लगभग 250 से अधिक वस्तुएं सस्ती होंगी। वित्तमंत्री ने तीसरा स्लैब भी रखा है जिसमें फास्ट फूड, पान मसाला, सिगरेट, गुटका, तंबाकू उत्पाद, कैफीन युक्त पेय पदार्थ, फलों के रस और गैर-एल्कोहॉलिक पेय शामिल हैं। इन पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से आम आदमी, किसान, मजदूर, कारोबारी, मध्य वर्ग, महिलाएं और युवा सभी वर्ग लाभान्वित होंगे। खासतौर से छोटे व्यापारी और व्यवसायियों को व्यापार करने में आसानी होगी। इस अवसर पर घनश्याम दास जैन महामंत्री,कृष्ण गुप्ता कोषाध्यक्ष, संजय वार्ष्णेय, हनुमंत राम गांधी, दीपक कोरल, संयोग मित्तल, अनुपम वार्ष्णेय, दाऊदयाल गुप्ता, विवेक शर्मा, रामबाबू हरकुट, मनीष मोहता, इत्यादि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *