अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जुलाई माह की सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि अलीगढ़ जिला प्रदेश में 26वें स्थान पर रहा। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सभी विभागीय अधिकारियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रगति करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, विशेषकर ग्रामीण विकास, नियोजन और लोक निर्माण विभाग, उन्हें अपनी कार्यशैली में सुधार लाना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शिथिलता किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है और सभी विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों को गति देकर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने होंगे।