जेएन मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग ने बाब-ए-सैयद गेट तक निकाली पदयात्रा
Spread the love

नेत्रदान पखवाड़े के तहत जेएन मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग द्वारा ग्लास हाउस से बाब-ए-सैयद गेट तक जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा का उद्घाटन एएमयू की वाइस चांसलर प्रो. नईमा खातून ने किया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान ईश्वर का अनमोल तोहफा है, जिससे दो लोगों की जिंदगी रोशन होती है। कार्यक्रम में प्रो. एके अमिताभ ने बताया कि इस मुहिम में देहदान कर्त्तव्य संस्था सहित कई संस्थाएं सहयोगी बन रही हैं। प्रो. जिया सिद्दीकी ने कहा कि नेत्रदान में मजहब कभी आड़े नहीं आता। डॉ. मुहम्मद साकिब ने बताया कि यह संस्था लगातार नेत्र बैंक को नेत्र उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर देहदान कर्त्तव्य संस्था ने बैनर लगाकर जागरूकता फैलाई। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने कहा कि यदि उपस्थित लोग नेत्रदान हेतु संकल्पित होकर पंजीकरण कर लें तो यह पदयात्रा सार्थक होगी। इस पदयात्रा में डॉ. एमएल गौड़, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, समाजसेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, अजय राणा और अल बरकत स्कूल के बच्चों का विशेष सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *