अलीगढ़। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जेलों में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के कल्याण, शिक्षा और संरक्षण के लिए सुरक्षित बचपन योजना तैयार की गई है। योजना में कारागार प्रशासन, गृह, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की सहमति और सुझाव शामिल किए गए हैं। इसके तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय समिति बनाई गई है। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे, जबकि कारागार अधीक्षक, वरिष्ठ बाल चिकित्सक, बीएसए, डीपीओ और बाल कल्याण समिति के सदस्य भी शामिल किए गए हैं। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों, एसएसपी/एसपी और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।