जैन समाज ने सोमवार को बड़े धूमधाम से क्षमावाणी महापर्व मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत नित्य नियम, पूजन और अभिषेक से हुई। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खण्डेलवाल मंदिर पंचायत से पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ श्री लख्मीचंद पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर पहुंची। शाम को दशलक्षण पर्व के समापन पर रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथयात्रा में भगवान महावीर के जयकारे, भजन और भक्ति-पूर्ण नृत्य के बीच रथ आगरा रोड, बजरिया और बराई होते हुए मंदिर पंचायत पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर जैन समाज के लोग एक-दूसरे से क्षमा याचना करते हुए पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए। प्रमुख उपस्थित लोगों में अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, विजय कुमार जैन पारस और कई समाज के सदस्य शामिल रहे।