दशलक्षण पर्वराज के शुभ अवसर पर दसवें दिवस अनंत चतुर्दशी को जैन स्ट्रीट छिपैटी जैन समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर श्री 1008 वासपूज्य भगवान के निर्वाण लाडू भी चढ़ाया गया। जैन दर्शन का उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म आत्मा के विकास के लिए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संयम पर बल देता है। इस अवसर पर जैन स्ट्रीट पालकीखाना स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर (काक्का वाला) में जैन मिलन जैन स्ट्रीट एवं महिला जैन मिलन के सदस्यों द्वारा नित्य नियम अभिषेक और सामूहिक पूजा आयोजित की गई। रात्रि में शास्त्र प्रवचन और संगीतमय आरती का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में वीर राजीव, जैन वीर अतुल जैन, संजीव जैन, नमन जैन, विशाल जैन, विकास जैन, आलोक जैन, अनूप जैन, वीरांगना रीता जैन, स्वाति जैन, मिथिलेश जैन, सुरभी जैन, ऋतु जैन, प्रिया जैन, प्रीति जैन, संगीता जैन, प्रसून जैन, सरिता जैन सहित कई गणमान्य जैन समाज के सदस्य उपस्थित रहे।