दशलक्षण पर्वराज के चतुर्थ दिवस (उत्तम धर्म) के अवसर पर जैन स्ट्रीट पालकीखाना स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर (काक्का वाला) और श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर (मंडी वाला) में जैन मिलन, जैन स्ट्रीट और महिला जैन मिलन के सदस्यों द्वारा श्री जी का अभिषेक और सामूहिक पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री 1008 पुष्पदंत भगवान का निर्वाण लाडू भी चढ़ाया गया। आयोजन में उपस्थित लोगों ने बताया कि उत्तम शौच धर्म लोभ पर विजय प्राप्त करना सिखाता है। कार्यक्रम में वीर राजीव, जैन वीर अतुल जैन, नमन जैन, विशाल जैन, विकास जैन, वीरांगना रीता जैन, स्वाति जैन, मिथिलेश जैन, सुरभी जैन, प्रिया जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।