ज्ञान महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर जल संरक्षण विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में दीपोत्सव समारोह से पूर्व आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका नारायण मिश्रा, द्वितीय स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा गुनगुन यादव और तृतीय स्थान बी.कॉम के छात्र भारत कुमार को प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों ने जल के सीमित प्रयोग और जल संरक्षण पर अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में डॉ. हीरेश गोयल, डॉ. ललित उपाध्याय और ममता गौतम शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन कला शिक्षक ललित कुमार ने किया, जबकि संचालन डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने संभाला। डॉ. वाईके गुप्ता ने एनएसएस स्वयंसेवकों के माध्यम से पेड़ लगाना और स्वच्छ, स्वस्थ भारत के संदेश फैलाने पर जोर दिया। अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. जीजी वार्ष्णेय सहित शिक्षक, एनएसएस स्वयंसेवक, छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।