अलीगढ़। 1857 की क्रांति की वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा किसी प्रमुख चौराहे पर स्थापित किए जाने की मांग को लेकर कोरी समाज ने रविवार को बड़ा आंदोलन किया।अखिल भारतीय कोरी/कोली समाज के बैनर तले हजारों की संख्या में समाज के लोग सरस्वती शिशु मंदिर, नगला मसानी से जुलूस की शक्ल में निकले और मेयर प्रशांत सिंघल के आवास तक पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर वीरांगना की प्रतिमा स्थापना की मांग उठाई। संगठन के ब्रज क्षेत्र प्रभारी संजू बजाज और महानगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पी के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस के दौरान मेयर को ज्ञापन सौंपा गया। मेयर प्रशांत सिंघल ने जल्द ही प्रतिमा स्थापित करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजू बजाज, प्रमोद कुमार पप्पी, कन्हैया माहौर, कैलाश माहौर, योगेश माहौर, अमित बजाज, धर्मेन्द्र माहौर, सूरज माहौर, दीपक माहौर, राहुल माहौर, अखिलेश माहौर, रवि गोवर्धन, नीरज माहौर, विजय राठौर, सुधीर जाटव, खालिद पहलवान लाले मामा, कमलजीत माहौर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।