उप्र टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आईटीआई रोड स्थित निजी लॉज पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, प्रदेश चैयरमैन पवन तलवाड़ सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ में 12-14 सितंबर आयोजित महाअधिवेशन और वैडिंग एक्सपो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने व्यापारियों से अधिक से अधिक सदस्य जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।