डीएम ने आरटीओ ऑफिस और ट्रेनिंग सेंटर पर की छापेमारी, नौ दलाल पकड़े
Spread the love
डीएम ने आरटीओ ऑफिस और ट्रेनिंग सेंटर पर की छापेमारी, नौ दलाल पकड़े
डीएम ने आरटीओ ऑफिस और ट्रेनिंग सेंटर पर की छापेमारी, नौ दलाल पकड़े

जीटी रोड स्थित आरटीओ ऑफिस के बाहर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ये लोग आरटीओ कार्यालय परिसर के बाहर जनता को बहकाते हैं। अधिकारियों ने इन बिचौलियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया। मंगलवार को डीएम विशाख जी. अय्यर के नेतृत्व में छापेमारी की। अलीगढ़ डीएम विशाख जी के नेतृत्व में 16 जुलाई को एक टीम ने आरटीओ कार्यालय एवं ट्रेनिंग सेंटर में छापेमारी की। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई से कार्यालय के बाहर बैठे दलालों में खलबली मच गई। दलाल सामान सहित भाग ही रहे थे कि नौ दलालों को हिरासत में ले लिया गया है। इनके पास से कई फर्जी कागजात मिले हैं। डीएम ने पकड़े गए दलालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। आरटीओ कार्यालय के बाहर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ये लोग आरटीओ कार्यालय परिसर के बाहर जनता को बहकाते हैं। अधिकारियों ने इन बिचौलियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया। यहां डीएम विशाख जी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इससे वहां खलबली मच गई। कुछ अराजक तत्व अपना बोरिया बिस्तर समेट कर भाग खड़े हुए। वहां नौ दलाल पकड़ लिए गए, जिसमें छह लोग आरटीओ कार्यालय से एवं तीन लोग आईटीआई स्थित ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग सेंटर से पकड़े गए हैं। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। उधर, अमित कुमार, एडीएम सिटी ने बताया कि छापेमारी में नौ दलाल पकड़े गए हैं। इनके पास से कुछ फर्जी कागजात मिले हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *