अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशील और समयबद्ध तरीके से कार्य करें। बैठक में तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के संबंध में उद्यमी लल्लू सिंह ने बताया कि ग्राम किढ़ारा में चिन्हित भूमि के लिए कृषकों से वार्ता हो गई है और वे वाद वापस लेने के लिए तैयार हैं।