अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बाला पेंटिंग और पोषण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। डीपीओ केके राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 96 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने थे, जिनमें 7 पूर्ण और 71 पर कार्य प्रगति पर है। वहीं बाला पेंटिंग 184 में से 172 केंद्रों पर पूरी हो चुकी है। डीएम ने सभी कार्य सितंबर माहांत तक हर हाल में पूर्ण कराने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, हॉट कुक्ड मील योजना सहित अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा हुई। डीएम ने सभी सीडीपीओ और बीडीओ को जिम्मेदारी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, डीडीओ आलोक आर्या, डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिपाठी, बीएसए राकेश कुमार सिंह, डीपीआरओ यतेन्द्र कुमार सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ उपस्थित रहे।