डीएस कॉलेज के सभागार में एनसीसी कैडेट्स के लिए एसएसबी अग्निवीर और कैरियर काउंसलिंग विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता गार्गी कौशिक, अभिव्यक्ति संस्था की संस्थापक, ने 500 से अधिक कैडेट्स को संबोधित किया। कॉलेज के पांच-पांच चुनिंदा कैडेट्स को अभिव्यक्ति संस्था की ओर से निशुल्क मार्गदर्शन, स्टडी मैटेरियल और एसएसबी की तैयारी हेतु कोचिंग दी जाएगी। इस अवसर पर उनकी लिखी दो पुस्तकें ड्रिल स्क्वायर लाइफ स्टेज और मिशन एसएसबी का कर्नल अजय लूंबा द्वारा विमोचन किया गया। ये पुस्तकें जल्द ही अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित 8 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय लुम्बा ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि सही दिशा और समर्पण से हर चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है। कार्यक्रम में मेजर एके सिंह, लेफ्टिनेंट विपिन कुमार, एनसीसी अफसर विवेक शर्मा, फर्स्ट अफसर भूपेंद्र कुमार, सूबेदार वीरेंद्र सिंह यादव, सिविल स्टॉफ हाकिम गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर गरिमा सिंह एवं पायल तथा विगत वर्ष आरडीसी में शामिल कैडेट्स ध्रुव शर्मा, राम प्रकाश, मोहित कुमार, शिवम कुमार, तनु तेवतिया, चारू शर्मा, यश चंद्रा, प्रवीन बघेल आदि उपस्थित रहे।