बेसवां। श्री शंकरानंद इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रायल हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों और दर्शकों की भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर चौधरी रोहन सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सामने लाने का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और परिश्रम का महत्व भी समझाया। इस ट्रायल में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों सहित विष्णुदत्त शर्मा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मैच के बाद विजयी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल की अगली प्रक्रिया के लिए किया गया।