अलीगढ़। श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के तहत श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर संगीतिका संगीत एवं नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। समिति के अध्यक्ष अमित सर्राफ, पूर्व कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह, महामंत्री मनोज कुमार खलीफा, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी संजय बालाजी, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पीतल, मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्यों ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में हरिगढ़ के राजा श्री गणेश जी महाराज की 300 किलो पीतल की, 7 फीट ऊंची प्रतिमा की पूजा संपन्न हुई। यह पूजा विद्वान आचार्य पंडित भारद्वाज ने विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की।