अलीगढ़ बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन एवं देवछट मेला कमेटी खेरेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में मिस्टर अलीगढ़ बॉडी बिल्डिंग मास्टर एवं मैन फिजिक प्रतियोगिता का आयोजन 7 सितंबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारना, युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बॉडीबिल्डिंग खेल को लोकप्रिय बनाना है। बॉडी वेट चेकिंग मंदिर परिसर में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक होगी। दोपहर 1 बजे से प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। यह प्रतियोगिता 8 कैटेगरी में होगी, जिसमें मैन फिजिक की 2 कैटेगरी और मास्टर की 1 कैटेगरी शामिल है। अब तक 68 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को मिस्टर अलीगढ़ 3100 रुपए नकद, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व गिफ्ट हैम्पर, मसल्स मैन को 2100 नकद, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट, मैन फिजिक चैंपियन को 2100 रुपए नकद, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।