अलीगढ़। देहदान कर्त्तव्य संस्था ने अपने 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नेत्रदान और देहदान के क्षेत्र में योगदान देने वाले परिवारों एवं नए सदस्यों का सम्मान किया। यह कार्यक्रम नेत्रदान पखवाड़े के दौरान जीवन हॉस्पिटल, बेला मार्ग, विष्णुपुरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रथम नेत्र व देहदानी महिला राधा देवी मित्र के पारिवारिक सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम मित्र (संरक्षक) ने कहा कि इस अवसर पर रोने की बजाय खुशियां मनानी चाहिए। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख उपस्थित लोग थे: अटल वार्ष्णेय, विपिन राजाजी, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, डॉ डी के वर्मा (मीडिया प्रभारी), हितेश छाबड़ा (कोषाध्यक्ष), रक्तवीर अजय सिंह (सह सचिव), डॉ सुनील कुमार (अध्यक्ष हैंड्स फॉर हेल्प), डॉ बी पी मित्तल, दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, किरण वार्ष्णेय, विवेक अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, अजय राना आदि। इस अवसर ने समाज में देहदान और नेत्रदान की महत्ता को उजागर करते हुए सभी के लिए प्रेरणा का कार्य किया।