अलीगढ़। देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा पहली बार आयोजित नेत्रदान पखवाड़े के दौरान सियाराम वृद्धाश्रम, बरौला बाईपास से 27-28 अगस्त को दो पार्थिव देह और 103+104 नेत्रदान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सियाराम वृद्धाश्रम के सदस्यों कमलेश और मोहन लाल ने इस मानवीय कार्य के लिए स्वेच्छा से योगदान दिया। डॉ. एसके गौड़ (अध्यक्ष) ने तुरंत डॉ. रोशन (डॉ. श्रॉफ आई केयर, वृंदावन) और जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. जावेद को सूचित किया। उन्होंने तुरंत औपचारिकताएं पूरी कर पार्थिव शरीरों और नेत्रों का सुरक्षित स्थानांतरण सुनिश्चित किया। इस अवसर पर डॉ गौड़ ने उपस्थित सदस्यों को नेत्र/देहदान के महत्व और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, डॉ. जयंत शर्मा, डॉ. फजरुर रहमान, डॉ. असलम, डॉ. दिलशाद, सीपी मैसी, नदीम खान, अजय राणा और इमरान ने विशेष सहयोग प्रदान किया।