
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ परीक्षण कार्यक्रम आरोग्यम के अंतर्गत क्लब द्वारा द्वितीय शिविर प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में लगाया। जिसमें बच्चों के स्वास्थ परीक्षण जिसमें वजन, लंबाई, दांत, आंख और हीमोग्लोबिन आदि का परीक्षण किया गया।शिविर का शुभारंभ क्लब सह मंडलाध्यक्ष नीरेंद्र शर्मा ने किया। शिविर में 296 बच्चो की जांच की गई। शिविर में चिकित्सकों की टीम में डॉ पारस सैनी, डॉ. वरुण गुप्ता, डॉ. नैंसी, डॉ. विकास चौधरी, डॉ. आनंद पुंढीर ने सहयोग प्रदान किया। क्लब चार्टर अध्यक्ष दिवाकर वार्ष्णेय ने बताया कि आगामी दिनों में हमारा क्लब तीसरा शिविर लगाएगा। शिविर में स्कूल से नीलम प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक ने मदद की। क्लब से चार्टर प्रेसीडेंट दिवाकर वार्ष्णेय, क्लब अध्यक्ष अभय महेश्वरी, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार माहेश्वरी, आनंद पुंढीर आदि मौजूद रहे।