धर्म समाज कॉलेज में कत्थक कली नृत्य का हुआ भव्य आयोजन
Spread the love

अलीगढ़। धर्म समाज सोसाइटी के तत्वावधान में धर्म समाज कॉलेज के रमेश चंद्र अग्रवाल भगत जी सभागार में कत्थक कली नृत्य का भव्य और सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज सचिव राजीव अग्रवाल अनु, अध्यक्ष विजय अग्रवाल सोनी और प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने कहा कि कत्थक कली नृत्य केवल मनोरंजन नहीं बल्कि इशारों की भाषा है, जो संवाद और संवेदनाओं की गहराई को समझने का माध्यम है। कार्यक्रम संस्कृति विभाग, संस्कृति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में और एसपीआईसी मैक संस्था के सहयोग से भातखंडे विश्वविद्यालय के सौजन्य से आयोजित किया गया। मुख्य कलाकार तुरुवोत्तर बी. जगदीशन और उनकी टीम ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डीन प्रो. अंजुल सिंह, प्रो. हरिश शर्मा, प्रो. रेणु अग्रवाल, प्रो. अवनीश सिंह, डॉ. अजय, पूजा, पुष्पेंद्र, रुचिन वर्मा, मंजू सिंह, सत्यम शर्मा, हृदयेश, रेखा तोमर, सोनल, मोईनुद्दीन, फहद अली, विशाल यादव, हरेंद्र सिंह। धर्म समाज सोसाइटी के अनेक पदाधिकारी और भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *