अलीगढ़। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/सेविकाओं और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की आपदाओं और उनके बचाव के उपायों की जानकारी देना था। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार भारद्वाज के उद्बोधन से हुआ। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत उपयोगी हैं और समय-समय पर सभी विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने एनडीआरएफ टीम का धन्यवाद भी किया। एनडीआरएफ के प्रभारी ने डेमो के माध्यम से सभी को विभिन्न आपदाओं से बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर प्रो मंजू गिरी (IQAC प्रभारी), प्रो अंजुल सिंह (अधिष्ठाता छात्र-कल्याण), एनसीसी प्रभारी डॉ मंजू सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार व रेखा तौमर, डॉ योगिता सिंह, डॉ अस्मिता जैन, डॉ अंकित अग्रवाल, श्री कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहे।