धर्म समाज महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तीनों इकाइयों ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत पोषण पर स्पीच कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्वयंसेवकों और सेविकाओं ने पोषण और स्वास्थ्य के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इसमें खूबी सिंह और मानवी भारद्वाज सहित कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने पोषण पर भाषण देकर सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और सेवा पखवाड़ा मनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव कुमार शर्मा और डॉ. रेखा तोमर भी उपस्थित रहे और उन्होंने पोषण पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में विशेष सहयोग भूमि श्री, राज सिंह राणा, ललित चौहान और राजीव कुमार का रहा। प्रतिभागियों में प्रतिष्ठा कुशवाहा, कनिष्क, डगलेश कुमारी, हर्ष कुमार, हर्षवर्धन कुमार, रौनक, माधुरी सिंह, मुस्कान, अनुष्का चौधरी, ऋतु रानी, अनन्तिका सिंह, दीक्षा वार्ष्णेय, खुशबू, शिवानी, श्रेया, सुमित और मुस्लिमा सहित अन्य शामिल रहे।