शहर के मामू भांजा मार्केट में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक ने प्रभु श्री कृष्ण और अन्य देवताओं के होर्डिंग फाड़कर लात मार दी, जिससे हिन्दू धर्म और सनातनी हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँची। इस पर अखिल भारतीय करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय व्यापारियों और पदाधिकारियों के साथ थाना गांधी पार्क में पहुँचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो करणी सेना के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश महामंत्री उमेश कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन मालवीय, जिलाध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव सहित कई पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।