श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में नन्द भवन भोला डीस वाली गली जयगंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का चतुर्थ दिवस बड़े भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कथा का सत्र व्यास श्री डॉ. ऋषभ देव जी ने आरंभ किया। उन्होंने गुरु वन्दना, मंगला चरण और मंगल कामना गाकर कथा का शुभारंभ किया। इस दौरान श्रीमद्भागवत में गजेंद्र मोक्ष, मत्स्य अवतार, अमरीश चरित्र, वामन भगवान का राजा बलि के यहाँ आगमन, तथा श्री राम जन्म और उनकी बाल लीलाओं का वर्णन किया। कार्यक्रम में श्री कृष्ण भगवान का जन्म भी मनाया गया और भक्तों ने नन्द उत्सव मनाकर जय कन्हैया लाल की के जयघोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया। अंत में बाँके बिहारी जी की आरती कर कथा का विश्राम किया गया। कथा के आयोजन में समस्त नन्द भवन परिकर सहित अशोक माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी, नन्द लाल, शिवम, गौतम, अंकित वार्ष्णेय, विकास, मुकेश वार्ष्णेय, नितिन माहेश्वरी, मिकित, केसी गुप्ता, दीपक, बॉबी गुप्ता, सुरेंद्र माहेश्वरी, समीक्षा, नीता, मीना, लक्ष्मी, आंचल, सविता वार्ष्णेय, शारदा गर्ग, विधि, डोली, शिल्पी, सुमित्रा, शकुंतला, मोनिका, मोहिनी, लड्डू आदि भक्त उपस्थित रहे।