आगामी नवरात्रि, कन्या पूजन और त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी और अवमानक खाद्य पदार्थों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिले के बारहद्वारी, जवां, क्वार्सी, गभाना, अकराबाद, टप्पल, खैर और नौरंगाबाद के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर दूध, छेना, पनीर, तेल, खोया, मिठाई और आटे के 19 नमूने संग्रहित किए गए। अभियान के तहत 4400 किलोग्राम छेना और 2,60,000 रुपये मूल्य के संदिग्ध खाद्य पदार्थ सीज किए गए। विभाग ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों में खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें खुला या बिना ब्रांड का सामान न खरीदें।