जिला कारागार अलीगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार एवं पूर्णकालीन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार की सभी बैरकों एवं पाकशालाए शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उनको बैरकों में शौचालय काफी गंदे हालात में मिले। जेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शौचालयों की प्रतिदिन फिनायल हार्पिक तेजाब आदि से साफ.सफाई कराना सुनिश्चित करें। पाकशाला का निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि पाकशाला में बन्दियों द्वारा रोटियां सेकी जा रही थीं। वह खुले स्थान पर रखीं जा रही थी। जबकि रोटियां गर्म डिब्बों (हॉट.पॉट) डिब्बों में रखी जानी चाहियें थी। इस सम्बन्ध में जेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में रोटियों को गर्म डिब्बों (हॉट.पॉट) में रखीं जाये। इसके अतिरिक्त जेल अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि बन्दियों के स्वास्थय को दृष्टिगत रखते हुये बैरकों की प्रतिदिन सुबह व शाम को साफ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाये। उक्त जानकारी नितिन श्रीवास्तव ने दी।