श्री खाटू श्याम सेवा समित रजि०के द्वारा 28 फरवरी 2023 को श्याम बाबा का फाल्गुन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।कार्यक्रम के संबंध में तैयारियां चल रही है।कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक रूप देने के लिए एक अति महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को गई है।बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा और कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई अध्यक्ष विशाल गर्ग (BDK) ने कहा कि श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति की बैठक द्वारा निशान बुकिंग लिंक का अवलोकन किया गया।सबसे पहला निशान भजन प्रवाहक आशु वर्मा, पानीपत वाले द्वारा निशान बुक करके निशान बुकिंग लिंक शुरू किया गया।अब तक श्याम भक्तों द्वारा 1200 निशान बुक हो चुके है और बुकिंग अभी भी जारी है।निःशुल्क निशान बुक करने के लिए एक लिंक जारी हो गया है,निशान यात्रा ईमली वाली गली से हजारों की संख्या में समस्त श्याम प्रेमी,श्याम भक्त पीले वस्त्र पहने हुए, पीले रंग के निशान को उठाते हुए पूरे भाव से उस पथ पर चलेंगें। बैठक में प्रमुख रूप से श्याम प्रेमीयो को भिन्न भिन्न जिम्मेदारीया दी गई। महामंत्री विनीत वार्ष्णेय बंटी, कोषाध्यक्ष संदीप गर्ग ,समिति के उपमंत्री मनोज विज्ञापन,समिति के मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार सिंह, श्याम प्रेमी प्रेम प्रताप सिंह टीटू,राजू गौड़,राजीव गुप्ता विक्की,डी के अग्रवाल, कमल गुप्ता,दिव्यांशु अग्रवाल,हर्षित सिंघल,पुष्पेन्द्र शर्मा, यतेन्द्र गुप्ता,हर्षवर्धन गुप्ता,संजय गोयल सी ए,दीपक गर्ग,सुशील गुप्ता, प्रदीप वर्मा,नवीन अग्रवाल,प्रशांत गर्ग ,मनीष गौड़, गिर्राज, ई प्रशांत गर्ग,प्रदीप वर्मा,प्रमीत गुप्ता ,हितेंद्र उपाध्याय बंटी,हरीश सैनी आदि उपस्थित रहे।