अलीगढ़। शाहपुर-मडराक विज़न ग्लोबल स्कूल में 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विज़न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अकेडमिक कोऑर्डिनेटर जबर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। खेल महोत्सव में वॉलीबॉल, फुटबॉल, दौड़ प्रतियोगिता, रस्साकशी जैसे आउटडोर गेम्स के साथ-साथ शतरंज और कैरम जैसी इंडोर प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। बच्चों के उत्साह और खेल-प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय प्रांगण खेल मैदान में तब्दील हो गया। विजयी प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने महान हॉकी खिलाड़ी और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।