आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के लखनऊ कार्यक्रम में अलीगढ़ महानगर का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ भाजपा नेता पवन खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। खंडेलवाल ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से अग्रसर है और हम उनके मार्गदर्शन में इस मिशन में भागीदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।