सामाजिक संस्था हैंड्स फॉर हेल्प ने पितृपक्ष के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में असहाय वृद्ध, नि:संतान और गंभीर बीमार परिवारों की खोज कर उनकी मदद की। संस्था की टीम ने एक सप्ताह तक सर्वे कर ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जिनके पास खाने का राशन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री नहीं थी। संस्था ने इन परिवारों को एक माह का राशन किट, बीमारों को दवाई व प्रोटीन पाउडर उपलब्ध कराया। जिन परिवारों को एलपीजी गैस की जरूरत थी, उनके लिए गैस की व्यवस्था भी की गई। यह मदद काशीराम आवास, सासनी गेट, पला रोड, नगला मसानी, नई बस्ती, मेलरोज, एलमपुर गढ़िया आदि क्षेत्रों के परिवारों तक पहुंचाई गई। इस कार्य में शर्मिला कुलश्रेष्ठ, अभिनव भारद्वाज, कल्पेश शर्मा, बी.एस. अग्रवाल, विवेक माहेश्वरी, नीरज रानी और जितेंद्र कुमार वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा। संस्था ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार जताया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ. डीके वर्मा, रामू रावत, नीरज रानी और विशाल मर्चेंट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।