जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, विद्युत विभाग, नगर निगम, नगर विकास एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। परियोजना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 27,400 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराया है, जिसमें से 18,337 घरों पर सोलर संयंत्र स्थापित हो चुका है। जिलाधिकारी ने उन मामलों पर कड़ी नाराजगी जताई, जहां सोलर संयंत्र स्थापना लंबित है, और सभी अधीनस्थ अधिकारियों को 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के समापन पर डीएम संजीव रंजन और सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।