पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक हुई आयोजित
Spread the love

 

पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री सतीश महेश्वरी ने महानगर की विभिन्न समस्याओं जैसे आगरा रोड वेडिंग जोन में अतिक्रमण और पक्के कमरे बनना, रामघाट रोड नालों की दुर्दशा, स्वर्णजयंती नगर में नालों का अभाव और जलभराव, मदरगेट चौकी पर जाम जैसी समस्याओं पर गहन विचार प्रस्तुत किया। बैठक में एडीए कॉलोनी अवंतिका फेस-1 में लगातार बढ़ रही कार चोरी की घटनाओं पर व्यापारियों और नागरिकों ने चिंता व्यक्त की। प्रांतीय महामंत्री के नेतृत्व में ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने क्वार्सी थाने को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कमलेश चंद्र (सीओ), वीरी सिंह (सहायक नगर आयुक्त), कमलेश कुमार (टीआई), संजय वार्ष्णेय, घनश्याम दास जैन, रामबाबू हरकुट, केके शर्मा, अनिल शर्मा, डॉ. एचएस गर्ग सहित अन्य अधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *