अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती के नेतृत्व में आकाश कोल, मुकेश महेश्वरी, सौरभ महेश्वरी और सुरेंद्र दिवाकर सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पूर्व मेयर ने मुख्यमंत्री को कोरी समाज की वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापना के लिए लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेनापति थीं। अंग्रेजों से युद्ध के दौरान रानी लक्ष्मीबाई की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की थी। प्रतिमा स्थापना की मांग के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने झलकारी बाई की वीरता और साहस को सम्मान देने की अपील की।