लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी जिला यूनिट अलीगढ़ द्वारा ग्राम मादरखेड़ा में पेरियार ईबी रामासामी का 146वां जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धेय प्रताप सिंह बौद्ध ने की, जबकि संचालन श्रद्धेय राजू सिंह गौतम ने संभाला। मुख्य अतिथि श्रद्धेय पूरन सिंह ने पेरियार का जीवन परिचय देते हुए बताया कि उनका जन्म 17 सितंबर 1879 को इरोड, तमिलनाडु के गड़रिया परिवार में हुआ था। मुख्य वक्ता श्रद्धेय दिनेश कुमार गौतम (एडवोकेट) ने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा से परिचित कराते हुए समाज में व्याप्त अंधविश्वास, पाखंड और रूढ़िवादिता से दूर रहने तथा महापुरूषों के आदर्शों का अनुसरण करने का आव्हान किया। विशिष्ट अतिथि श्रद्धेय चंद्रशेखर बाबू ने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे समाज सुधार प्रयासों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में रामखिलाड़ी (पूर्व प्रधान),महेंद्र सिंह (पूर्व प्रधान),रामजीलाल लाल गौतम फ़गोई और भीम प्रकाश सौगत ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जयप्रकाश गौतम और उनकी टीम को बाबा साहब अंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।