अलीगढ़। महानगर के रघुवीरपुरी स्थित बगीची वाली गली में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र पर शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय उप निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, राज्य मंत्री (श्रम एवं नियोजन) ठाकुर डॉ. रघुराज सिंह तथा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुनीता दीदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीके सुनीता दीदी ने सभी शिक्षकों को आत्म स्मृति का तिलक एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि समाज की दिशा तय करने वाले मार्गदर्शक होते हैं। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से लगभग 40 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।