नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार शासन की मंशा के अनुरूप प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत नगर निगम अलीगढ़ द्वारा शहर में अभियान चलाया जा रहा है, उसी क्रम में धनीपुर सब्जी मंडी में प्रतिबंधित पॉलिथीन को बिक्री करते हुए पकड़ा।प्रवर्तन दल की टीम के लीडर मनीष पाल सिंह एवं अशोक शर्मा एवं मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रमेश सैनी एसएफआई डॉ रामजी लाल ने प्रतिबंधित पॉलिथीन प्रयोग करने वाले के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई करते हुए एक केस के सापेक्ष 15000 रुपए जुर्माना वसूला।पॉलिथीन को जप्त कर ए टू जेड में निस्तारण हेतु भेजा गया साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा प्रयोग करने पर इस प्रकार के विक्रेताओं के खिलाफ नगर निगम द्वारा दंडात्मक एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी निरीक्षक रमेश सैनी ओर से साथ प्रतिबंधित पॉलिथीन प्रयोग करने वाले के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई जिसमें कुल एक केस के सापेक्ष ₹15000 रुपए जुर्माना वसूला गया एवं पॉलिथीन को जप्त कर ए टू जेड में निस्तारण हेतु भेज दिया गया दोबारा प्रयोग करने पर इस प्रकार के विक्रेताओं के खिलाफ नगर निगम द्वारा दंडात्मक एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।